अनूप मिश्र भ्रूण हत्या ... बेटी कहती है मैं तन की एक हिस्सा मुझसे निकलता कई किस्सा| मैं जग की पहचान हूँ, एक नन्हीं सी जान हूँ.......2 माँ मैं तेरी ऋणी हूँ, शैतानों से चिड़ी हूँ| माँ मुझे कोख़ में न मारो, मेरा जीवन निवछावर सारो| मैं तुम्हारी कभी भी शान हूँ, एक नन्हीं सी जान हूँ.......2 माँ मुझे तुम बचा लो, भ्रूण हत्या पाप न चढ़ालो| मैं तेरा सेवा करुँगी, तेरे लिए सब कुछ सहूँगी| जग की शान हूँ, एक नन्हीं सी जान हूँ...... माँ कहती है ... बेटी मुझे जमाने का डर है, तेरी हत्या करने पर ही मेरा घर है| मैं विवश हूँ उन शैतानों से, डर है सभी मकानों से| मेरे लिए तू महान है, बेटी तू! एक नन्हीं सी जान है.......2 मुझे गम है तेरी मौत का, डर है तो सिर्फ़ मेरी सौत का| मेरे दिल में जो दर्द है, वह बहुत बड़ा है, सभी का दिल क्यों सड़ा है? तू मेरी ही शान है, बेटी तू ! एक नन्हीं सी जान है.......2 मैं शपथ यह लेती हूँ, दुनिया को सबक देती हूँ| बंद हुआ यह अब खेल, अब होगा दिलों का मेल| जब तक जग में तेरा मान है, बेटी तू ! एक...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें